फतेहाबाद, 28 फरवरी: फुटबाल संघ फतेहाबाद के तत्वावधान में 7 मार्च को लडक़ों की अंडर-14 की जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन आगामी 7 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। इसके साथ ही 7 मार्च को ही महिलाओं की सीनियर वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता भी होगी। जिला फुटबाल संघ के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के संदर्भ में फुटबाल संघ की बैठक राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल भूना में सम्पन्न हुई। लडक़ों की अंडर-14 की यह फुटबाल प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर होगी। सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन का कार्य 3 मार्च तक किया जाएगा। रजिस्टे्रशन के लिए आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है। आयु वर्ग 14 के लिए जन्मतिथि एक जनवरी 2008 के बाद के बच्चे ही मान्य होंगे। प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी मोबाइल नंबर 94665-56310 पर संपर्क कर सकते हैं।